Highlights

इंदौर

इसी माह आएगी सीएनजी चलित बसों की पहली खेप, इंदौर की सड़कों पर दौड़ेंगी 50 सीएनजी बसें

  • 11 Sep 2021

इंदौर। लंबे इंतजार के बाद इंदौर को नई 50 सिटी बसें जल्द मिलने वाली है। सीएनजी से चलने वाली सिटी बसों के 1 माह पहले टेंडर हुए थे जिसमें 400 सिटी बसों को इंदौर में आया था। 20 सितंबर को शहर के अंदर 50 नई सिटी बसों की पहली खेप पहुंचेगी। इन बसों का संचालन शहर के बाहरी हिस्सों को मध्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए किया जाएगा।
एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि प्रबंधन ने करीब दो साल पहले 400 नई सिटी बसें शुरू करने के टेंडर किए थे। इन बसों को अप्रैल 2020 से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के चलते ये बसें नहीं आ पाई थीं, लेकिन अब अनलॉक के साथ ही एक बार फिर शहर में सिटी बसों में यात्री संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और नई बसों की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए अब इन बसों को लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 400 बसों में से पहली खेप में करीब 50 बसें 20 सितंबर तक इंदौर पहुंचेंगी। वहीं शेष बसें भी साल के अंत तक इंदौर आ जाएंगी। एआईसीटीएसएसल के सीईओ संदीप सोनी के मुताबिक 250 नई सिटी बसों के लिए टेंडर जारी किया था । ये सभी बसें सीएनजी से चलने वाली होगीं। इसमें 100 बसें एसी तो 150 बसें नॉन एसी वाली होगी।