सुबह 10.59 बजे से भ्रदा, रात 09.02 बाद बंधेंगे रक्षासूत्र
इंदौर। अधिकमास होने के कारण इस वर्ष रक्षा बंधन का त्यौहार देर से आया है। रक्षा बंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षा बंधन पर इस साल भी पिछले साल की तरह भद्रा का साया रहेगा। सुबह मुहूर्त नहीं होने के कारण रात्रि 9 बजकर 2 मिनट के बाद ही रक्षा सूत्र बहनें भाइयों की कलाई पर बांध सकेंगी। 30 अगस्त बुधवार को राखी वाले दिन भद्रा सुबह 10.59 बजे से रात 09.02 तक रहेगी।
ज्योतिषियों के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.58 से 31 अगस्त को सुबह 07.05 मिनट तक रहेगी। राखी बांधने का मुहूर्त रात 9 बजकर 2 मिनिट के बाद से रात्रि 11.28 तक रहेगा। 31 को ब्रह्म मुहूर्त में भी रक्षा सूत्र बांध सकते है। अत्यंत आवश्यक हो तो प्रदोष काल में घी का दीपक लगा कर भगवान श्री गणेश, श्रीकृष्ण, अपने घर के मंदिर में देवी देवताओं को रक्षा सूत्र बांध कर स्वयं बांध सकते हैं। लेकिन भद्रा समाप्ति के बाद ही बांधे जो शास्त्र सम्मत है। 30 अगस्त पूर्णिमा को श्रावणी यजुर्वेद उपाकर्म, दशविधि स्नान, हेमांद्री संकल्प उपनयन संस्कार किए जाएंगे।
इंदौर
इस साल फिर रक्षाबंधन पर भद्रा का साया
- 10 Aug 2023