टाइगर श्रॉफ इस स्वतंत्रता दिवास धमाका करने जा रहे हैं। वह नए प्रोजेक्ट के साथ इस बार कुछ स्पेशल करने जा रहे हैं। जी हां टाइगर श्रॉफ पहली बार हिंदी में गाना गाने जा रहे हैं। वह जैकी भगनानी के जस्ट म्यूजिक ने आज स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति एंथम वंदे मातरम का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ द्वारा आवाज दी गई, यह गायक-अभिनेता का हिंदी में पहला गीत है, जो इससे पहले दो अंग्रेजी गीत, कैसानोवा और अनबिलीबल के साथ सफलता हासिल कर चुके है। यह गाना 10 अगस्त को रिलीज होगा।
मनोरंजन
इस स्वतंत्रता दिवस टाइगर श्रॉफ करेंगे धमाका, प्रोजेक्ट का नाम वंदे मातरम- मोशन पोस्टर रिलीज
- 07 Aug 2021