Highlights

इंदौर

ई-एफआईआर योजना हो रही है सफल , वाहन चोर गिरफ्तार

  • 18 Oct 2021

इंदौर। पिछले दिनों प्रदेश की सरकार द्वारा ई-एफआईआर की योजना शुरू की गई थी ताकि प्रदेशवासियों को एफ आई आर दर्ज कराने में किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसी कड़ी में इंदौर में पहली बार हुई ई-एफआईआर पर पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए चोरी का वाहन जप्त किया है बताया जा रहा है कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र से बदमाश द्वारा फरियादी की मोटरसाइकिल चुरा कर फरार हो गया था फरियादी ने तुरंत मोबाइल फोन के माध्यम से ही ई एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसकी शिकायत पुलिस मल्हारगंज को मिलने पर बदमाश की तलाश शुरू की गई और मुखबिर की सूचना के आधार पर पालिया खाल से गोकुल कसेरा नामक बदमाश में गिरफ्तार किया गया और उसे चोरी हुआ वाहन जप्त कर तलाशी ली गई तो उसके पास से धारदार हथियार भी बरामद हुआ है बदमाश पर पहले भी कई पर अपराधिक प्रकरण दर्ज है और वह किसी अपराध को अंजाम देने की नियत सही क्षेत्र में भ्रमण भी कर रहा था। मल्हारगंज थाना प्रभारी के अनुसार फिलहाल ई-एफआईआर  के शुरुआती आंकड़ों में फरियादियों को मिल रहे न्याय से यह योजना सफल होती हुई नजर आ रही है।