Highlights

इंदौर

ईंट कारोबारी और दुकानदारों में विवाद

  • 09 Aug 2023

इंदौर। एरोड्रम इलाके में ईंट दुकानदार और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। मामले में ड्राइवर की तरफ से दो अन्य दुकानदार भाई भी विवाद में कूद गए। विवाद में एक पक्ष के लोग गाड़ी की बैट्री के पानी से जल गए। उन्हें उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक ईंट कारोबारी सूर्यकांत प्रजापति ने विजय बौरासी और दिनेश बौरासी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। ईंट कारोबारी सूर्यकांत ने बताया कि ट्रक ड्राइवर सनी पटेल को उन्होंने ईंट की गाड़ी लोड करने 20 हजार रुपए दिए थे। लेकिन सनी ने काम पर आना बंद कर दिया। सूर्यकांत ने बताया कि इस बीच उन्हें जानकारी लगी कि ट्रक ड्राइवर सनी पटेल दिनेश बौरासी ओर विजय बौरासी के यहां काम कर रहा है। जब वे सनी से बात करने पहुंचे तो वह विवाद करने लगा। सूर्यकांत ने पुलिस से कहा कि विवाद के दौरान विवाद में विजय और दिनेश भी आ गए। विवाद के बीच सनी, दिनेश और विजय सहित एक अन्य पर गाड़ी की बैट्री का पानी गिर गया। चारों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। इधर पुलिस ने पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की है।