Highlights

भिण्ड

ई-मेटरीमोनियल साइट से आनलाइन ठगी कर रहा अंतरराष्ट्रीय गिरोह

  • 16 Jun 2021

भिंड। भिंड पुलिस ने ई-मेटरीमोनियल साइट के जरिए आनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ा है। गिरोह का सरगना नाइजीरिया के इकोई लेगोस शहर का रहने वाला जान जुलिओस है, जिसे पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारत में रहने वाले इसके चार अन्य साथियों को उत्तर प्रदेश के ओरैया से गिरफ्तार किया है। गिरोह ने भिंड शहर की युवती से जीवन साथी डाट काम साइट के जरिए दोस्ती कर 4.85 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की युवतियों के साथ भी ठगी की है।
यह है पूरी वारदात:
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भिंड शहर में रहने वाली युवती ने जीवन साथी डाट काम पर रिश्ते के लिए अपनी प्रोफाइल बनाई थी। इसी साइट पर नाइजीरिया के इकोई लेगोस शहर रहने वाले हाल निवासी नोएडा जान जुलिओस ने हिमांशु राजपूत के नाम से प्रोफाइल बनाई हुई थी। जान ने प्रोफाइल में फोटो इंटरनेट से उपयोग किया था। साइट पर युवती का हिमांशु बने जान से संपर्क हुआ। हिमांशु ने युवती को बताया कि वह पंजाब के मोहाली का रहने वाला है। फिलहाल यूके में रहता है। यहीं कारोबार है। युवती ने हिमांशु के बारे में स्वजन को बताया तो उन्होंने विदेशी होने के नाते इनकार कर दिया। इस दौरान हिमांशु की युवती से बातचीत होने लगी। लगातार दो महीने में कभी-कभी बातचीत होती। इसी बीच मई माह में हिमांशु ने युवती से कहा कि कोविड से रिश्तेदार की मौत हो गई है। वह इंडिया आ रहा है। उसने 9 मई को लंदन से इंडिया वाया दुबई का टिकट युवती के पास वाटसएप किया। इसके दो दिन बाद युवती के पास सुबह के समय एक युवती की काल आती है, जो अपना नाम सोनिया बताते हुए कहती है कि वह दिल्ली इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से बोल रही है। युवती से फोन पर कहती है कि आपके दोस्त हिमांशु यूके से इंडिया आ रहे थे। इनके पास 35 हजार पाउंड कैश था। ऐसे में कस्टम वालों ने रोक लिया है। एसपी का कहना जान जुलिओस की पत्नी पल्लवी सोनवाल निवासी असम सोनिया बनकर बात कर रही थी। युवती ने उससे कहा कि हिमांशु के रिश्तेदारों के पास काल करो। इस पर दूसरी ओर से हिमांशु ने बात की और गिड़गिडाते हुए कहा 35 हजार रुपए कस्टम वालों को जमा करवा दो, नहीं तो यह लोग मेरा पूरा कैश जब्त कर लेंगे। दूसरी ओर से बात कर रही सोनिया ने युवती से कहा कि आपने कस्टम में भुगतान नहीं किया तो हिमांशु को जानवरों वाले जहाज से वापस भेजा जाएगा। इनका कैश, पासपोर्ट सब जब्त कर लिया जाएगा। युवती ने भरोसे में आकर 35 हजार ट्रांसफर किए तो इसके बाद दोबारा काल आया और इस तरह से भरोसे में लेकर कुल 4.85 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बड़ी रकम ट्रांसफर होने के बाद युवती को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। युवती ने एसपी कार्यालय में शिकायत की। इसके बाद कोतवाली में एफआइआर दर्ज हुई।
पुलिस ने आनलाइन ठगी में इन्हें पकड़ा:
एसपी ने बताया कि जान जुलिओस के साथ नाइजीरिया के और आरोपित शामिल है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में जान जुलिओस के अलावा, किशन कुमार निवासी रतनपुर गढिय़ा, अजीतमल ओरैया उत्तर प्रदेश, आकाश कुमार निवासी गिरधारीपुर अजीतमल ओरैया, विक्रांत सिंह निवासी दिबियापुर ओरैया और बाबी देवल निवासी रतनपुर गढिय़ा अजीतमल ओरैया उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 30 मोबाइल सिम, 28 एटीएम कार्ड, प्रत्येक कार्ड के साथ सिम है। लैपटाप, हार्ड डिस्क, राउटर, चार पहिया वाहन जब्त किया गया है।