Highlights

इंदौर

ई-रिक्शा चोरी करने वाली गैंग पकड़ाई

  • 16 Jul 2024

  चोरी का माल खरीने वाले कबाडिय़ों को भी बनाया आरोपी
इंदौर। संयोगितागंज पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी कर उनके बैटरी बेचने वाली गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाडिय़ों को भी आरोपी बनाया है। गिर त में आए बदमाशों 16 लाख रूपए का मश्रुका बरामद किया है।
  संयोगितागंज एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चोरी होने की घटनाएं बढ गई थीं। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने और बदमाशों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी सतीश पटेल के नेतृत्व में टीमें बनाई गई थी। टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की जानकारी जुटाई और फिर मुखबिर तंत्र की मदद से ई रिक्शा चोरी करने वाले सुमित यादव पिता भंवरकुंआ, उमेश उर्फ लक्की यादव निवासी कालानी नगर और राहुल यादव निवासी मल्हारगंज को गिर तार किया। इनसे स ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने संयोगितागंज क्षेत्र  के चडिय़ाघर,दवाबाजार, नवलखा,गुरूवारिया हाट,एमवाय अस्पताल परिसर से ई रिक्शा चोरी करना कबूल किया। अराोपियों ने बताया कि ई रिक्शा में कोई हेंडल लाक नहीं होने से उन्हें उसे चुराकर ले जाने में आसानी होती थी। वह ई रिक्शा को धकेल कर ले जाते थे। चुराई गई ई रिक्शा की बैटरियां निकालकर उसे कबाड़ी फैज अहमद निवासी भिस्ती मोहल्ला ,अजय वर्मा निवासी नगीन नगर , नारायण यादव निवासी बडागणपति और पवन निवासी भंवरकुंआ को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी फैजान अहमद को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात ई रिक्शा व 8 बैटरियों सहित करीब 16 लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया है। पुलिस बाकी बचे तीन कबाडिय़ों की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अरविंद कत्री, सत्यजीतसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कालीचरण सहित अन्य की महती भूमिका रही।