Highlights

इंदौर

ई रिक्शा पलटा, दंपती घायल

  • 23 Oct 2024

इंदौर। स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक का कबाड़ा करने वाला ई-रिक्शा चालकों की मनमानी कोई नई बात नहीं है। ऐसे ही एक ई-रिक्शा चालक ने तेज गति से रिक्शा चलाई और उसके कारण वह पलट गई। इसमें बुजुर्ग दंपति दब गए। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
75 साल के बुजुर्ग कैलाश ने एमआईजी पुलिस को बताया कि उन्हें पत्नी पुष्पा के साथ रोबोट चौराहे तक जाना था। वे अटल द्वार से एक ई-रिक्शा में सवार हुए,उसमें पहले से ही दो अन्य लोग भी बैठे थे। चालक ने रिक्शा को तेजी से भगाना शुुरु किया तो बुजुर्ग ने उसे टोका भी लेकिन वह नहीं माना और गाडी तेजी से चलाने लगा। क्रिश्चिय एनिमेंट स्कूल के पास तेजी से गाड़ी भगाते हुए उसने रिक्शा पलटा दी। बुजुर्ग कैलाश और उनकी पत्नी रिक्शा में ही दब गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद कर उन्हें बाहर निकाला जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एमआईजी थाने पहुंचकर ई-रिक्शा चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।