नई दिल्ली। आनंद पर्वत इलाके में ससुराल से ईदी नहीं आने से गुस्साए पति ने पत्नी पर थिनर छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के दौरान पति भी झुलस गया।
शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाकर दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का पंद्रह फीसदी झुलसी अवस्था में इलाज चल रहा है। महिला के बयान पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दंपती की पहचान बस्ती तालीवालान, आनंद पर्वत निवासी हसीना और सोहेल के रूप में हुई।
1 मई की देर रात पुलिस को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दंपती के झुलसने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के पति सोहेल से बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उसने बताया कि वह बाद में बयान देगा जबकि उसकी पत्नी बयान देने की स्थिति में नहीं थी। अगले दिन हसीना ने बयान देने की बात कही। पुलिस पटेल नगर के तहसीलदार के साथ महिला का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंची।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
ईदी नहीं आई तो पत्नी पर थिनर डालकर लगाई आग
- 05 May 2022