Highlights

भोपाल

ईमानदार कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : कमलनाथ

  • 08 Dec 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 का विधानसभा चुनाव में एक साल से कम का समय बचा है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औचक निरीक्षण कर लापरवाही और अनिमिततता करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त एक्शन ले रहे है। सीएम के नायके के अंदाज पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भड़क गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से भ्रष्ट मंत्रियों से पर कार्रवाई करने का सवाल करते हुए चेतावनी दी है कि ईमानदार सरकारी कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार में अव्वल बनाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को बहुत ईमानदार ओर सख्त दिलाने का अभिनय कर रहे हैं। आए दिन किसी सरकारी कार्यक्रम में मंच से अधिकारियों को डांटने या निलंबित करने की एक्टिंग कर रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या आपने अपने विभागों के लिए जिम्मेदार मंत्रियों से इस तरह के भ्रष्टाचार पर सवाल किया हैं? क्या आप भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले मंत्रियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिम्मत रखते हैं?
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए यह सब नाटक कर रहे हैं। वे तो सिर्फ विधानसभाा चुनाव से पहले अधिकारी और कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बनाना चाहते हैं ताकि चुनाव के समय वे प्रशासन का दुरुपयोग कर सकें और ईमानदार अधिकारियों में भय पैदा कर दें। नाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को स्पष्ट बताना चाहता हूं कि ईमानदार सरकारी कर्मचारियों को इस तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
साभार अमर उजाला