ईरान की सेना ने इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया। अमेरिकी सेना ने कुछ ड्रोन मार गिराए। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका दिया था।
हमले में सिर्फ इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस नाम दिया। इजराइल के पलटवार की अटकलों के बीच अमेरिका ने साफ किया है कि वो किसी भी ऐसे इजराइली एक्शन को सपोर्ट नहीं करेगा जिससे जंग के हालात बनें।
दरअसल, 1 अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक की थी। इसमें ईरान के दो टॉप आर्मी कमांडर्स समेत 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर अटैक करने की धमकी दी थी।
इजराइल की वॉर कैबिनेट ने रविवार को 3 घंटे तक चली बैठक के बाद इजराइल अब तक इस फैसले पर नहीं पहुंच पाया है कि ईरान को किस तरह से जवाब दिया जाए। एनबीसी न्यूज ने पीएम नेतन्याहू के ऑफिस के सूत्र के हवाले से बताया कि इजराइल ने ईरान को जवाब देने का फैसला किया है। हालांकि, यह कब और कैसे होगा इसके लिए ढ्ढष्ठस्न को विकल्प पेश करने होंगे।
17 भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई की बात की
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर लिखा, मैंने ईरानी सैनिकों द्वारा जब्त किए गए जहाज में मौजूद 17 भारतीय क्रू मेंबर्स की रिहाई की बात की है। साथ ही इजराइल के विदेश मंत्री से भी लगातार संपर्क में हूं।
हमले से 72 घंटे पहले इसकी वॉर्निंग दी थी
ईरान ने दावा किया है कि शनिवार देर रात हमले से 72 घंटे पहले उन्होंने इजराइल और अमेरिका को इसका नोटिस दिया था। तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि हमले से पहले उन्होंने इस पर अमेरिका-इजराइल से बात की थी। हालांकि, अमेरिका ने इन दावों को खारिज कर दिया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ईरान ने उन्हें इस बार में कोई सूचना नहीं दी थी। ईरान का लक्ष्य तबाही मचाना था।
इजराइल बोला- ईरान, इराक और यमन ने हमला किया
इजराइल का कहना है कि ईरान, इराक और यमन से उस पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च की। उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया है। ईरान का कहना है कि उसने यह हमला 1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली हमले के जवाब में किया था, अब मामले को खत्म माना जा सकता है।
दिल्ली
ईरान को हमले का जवाब देंगे, विदेशी मंत्री ने भारतीय क्रू की रिहाई पर ईरान से बात की, कहा- शांति से सुलझाएं विवाद
- 15 Apr 2024