एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने 28 नवंबर को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को ढेर सारी शुभकामनाएं मिली। एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जो खूब पसंद की जा रही है। तस्वीर में ईशा ब्लैक टॉप में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस कूल लग रही है। ईशा केक के साथ दिखाई दे रही है। तस्वीर शेयर कर ईशा ने लिखा- थैक्यू। फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं। बता दें बर्थडे पर ईशा ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी अफवाहों और शादी को लेकर बात की थी। काम की बात करें तो ईशा ने इमरान हाशमी की फिल्म 'जन्नत 2' से डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस 'रुस्तम' और 'राज 3' जैसी फिल्मों में नजर आई। अब एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म 'देसी मैजिक' और 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगी।