पहले आ चुके हैं ती प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, मोरारजी देसाई और राजीव गांधी
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 11 अक्टूबर को ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे हैं। वे उज्जैन आने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं।
पीएम मोदी मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग महाकाल मंदिर पहुचेंगे। इस दौरान वे गर्भगृह से दर्शन कर 6.30 बजे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान 200 संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वे संतों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद पीएम महाकाल लोक का अवलोकन करेंगे। हालांकि, अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल से अवलोकन करने जाएंगे, लेकिन कुछ जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए पीएम गाड़ी से उतरकर कुछ दूर पैदल चल कर जायजा ले सकते हैं। इस दौरान करीब 700 कलाकार महाकाल लोक में अलग-अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के पहले सन 1959 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, 1977 में मोरारजी देसाई और 1988 में राजीव गांधी आए थे। मोदी, ढाई दशक में पांच बार उज्जैन आ चुके हैं। प्रधानमंत्री के रूप में उनकी उज्जैन यात्रा दूसरी बार हो रही है। इसके पहले वे महाकुंभ सिंहस्थ- 2016 के दरमियान शहर से सटे निनोरा गांव में रखे वैचारिक कुंभ में आए थे। तब उन्होंने विश्व को शांति, अहिंसा, सद्भाव और प्रेम का संदेश दिया था। ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद को विश्व की सबसे बड़ी समस्या बताया था। हालांकि उस समय वे महाकाल मंदिर नहीं गए थे।
6 राज्यों के 700 कलाकार पीएम के सामने देंगे प्रस्तुति
पीएम द्वारा महाकाल अवलोकन के दौरान मध्यप्रदेश की मालवा संस्कृति का नृत्य, गुजरात का गरबा, झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए कलाकार भस्मासुर, केरल के कलाकार कथक और आंध्र प्रदेश के कलाकार कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। सभी कलाकार उज्जैन पहुंच चुके हैं और अब अंतिम रिहर्सल कर मंगलवार को पीएम के सामने प्रस्तुति देंगे।
झारखंड के आदिवासी भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे
झारखंड के ट्राइबल एरिये से आए 12 कलाकार पीएम मोदी के सामने अपनी सांस्कृतिक परम्परा भस्मासुर की प्रस्तुति देंगे। भावेश कला केंद्र खरसावां से टीम दो दिन पहले उज्जैन पहुंच चुकी है। इसमें परमानंद, मछावा, सोनू लोहार, सुखराम, सोनिया, सुमि नमक कलाकार महाकाल लोक में अंतिम दौर की रिहर्सल कर रहे हैं।
उज्जैन
उज्जैन आने वाले चौथे प्रधानमंत्री होंगे नरेन्द्र मोदी
- 10 Oct 2022