Highlights

उज्जैन

उज्जैन-इंदौर का सफर 45-50 मिनट में, सिक्स लेन बनेगा, अगली कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी

  • 09 Jan 2024

भोपाल। बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए उज्जैन-इंदौर फोरलेन को सिक्स लेन बनाया जाएगा। ऐसा होने पर 44 किलोमीटर का सफर 45 से 50 मिनट में पूरा हो सकेगा। अभी 60 से 70 मिनट लगते हैं। एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। अगली कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी मिल सकती है। कैबिनेट से मंजूरी के बाद ही तय होगा कि प्रोजेक्ट का काम कब शुरू होगा और कब पूरा होगा।
महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर से बाय रोड उज्जैन आने-जाने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2028 के सिंहस्थ महाकुंभ और 25 साल की जरूरत को देखते हुए इस रोड को डेवलप करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एमपीआरडीसी ने सिक्स लेन के प्रोजेक्ट को लेकर तेजी से काम कर रहा है।