नगर पालिक निगम उज्जैन एवं टीएनसीपी के अधिकारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू उज्जैन श्री दिलीप सोनी को शिकायत मिली थी थी कि आरोपी श्री महेश पलोड़ व अन्य भागीदार द्वारा उज्जैन शहर के पॉश क्षेत्र तरन ताल के सामने देवास रॉड स्थित करोड़ो रुपयो की बेशकीमती शाशकीय भूमि पर मल्टी का निर्माण किया जा रहा है,
Eow द्वारा शिकायत जांच उपरांत पाया गया कि आरोपी श्री महेश पलोड आदि द्वारा नगर पालिका निगम एव TNCP के अधिकारियों से सांठ गांठ कर फ़र्ज़ी दस्तावेजो के आधार पर शाशकीय भूमि पर मल्टी का निर्माण करना पाया जाने से शाशन को करोड़ो रुपयो की हानि पहुचाने वाले आरोपी महेश पलोड़ उनके सभी पार्ट्नर्ज़ तथा नगर पालिका निगम उज्जैन के अधिकारी मनोज पाठक ,नगर निवेशक, राम बाबू शर्मा भवन अधिकारी,मीनाक्षी शर्मा उपयंत्री,संतोष शर्मा लिपिक एव SK मिश्रा संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश,महेश छलोतरे के विरुद्ध अपराध धारा 420,447,467,468,471,120B भादवि एव 7C भृ नि अ का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
उज्जैन
उज्जैन ईओडब्ल्यू (EOW) की बड़ी कार्रवाई
- 30 Oct 2021