Highlights

इंदौर

उज्जैन जेल की निलंबित अधीक्षक उषा राज को जिला जेल में किया शिफ्ट

  • 14 Apr 2023

इंदौर। गबन की आरोपी उज्जैन जेल की निलंबित अधीक्षक उषाराज कोर्ट के आदेश पर इंदौर सेंट्रल जेल में लाई गई थीं तो अपने बैग में डायपर के पैकेट के साथ 50 हजार रुपये भी छिपा लाई थीं। तलाशी के दौरान यह कैश पकड़ लिया गया। कैश जब्त कर उसकी सूचना कोर्ट को भी दे दी गई। गुरुवार को उषा को सेंट्रल जेल से जिला जेल में शिफ्ट किया गया है।
गौरतलब है कि उज्जैन जेल में अधीक्षक के पद पर रहते उषा राज पर करीब 15 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। उषा राज, उनकी बेटी उत्कर्षणी राज, जगदीश परमार, हरीश, जेल प्रहरी रिपुदमन की गिरफ्तारी हो चुकी है। कोर्ट के आदेश पर पिछले दिनों उन्हें सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया था। जेल दाखिले के दौरान उषा राज तीन-चार बैग में कपड़े और खाने-पीने का सामान लेकर आईं।
अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार उषा को वार्ड में दाखिल कर दिया, लेकिन उनका सामान जांच के लिए रख लिया। दूसरे दिन महिला वार्ड प्रभारी डिप्टी जेलर पूजा मिश्रा और जेलर सुजीत खरे ने सामान की तलाशी तो डायपर के पैकेट में 25-25 हजार रुपये की दो गड्डियां मिलीं।