Highlights

इंदौर

उज्जैन पुलिस तलाश रही तांत्रिक को

  • 31 Jul 2021

रुपए डबल करने के लालच में लाखों की ठगी का मामला
इंदौर। शहर के तांत्रिक और उसके साथियों को उज्जैन पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने उज्जैन में रुपए डबल करने का झांसा देकर 2 लोगों से साढ़े पांच लाख रूपए ठग लिए थे। फरियादी ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसके बाद प्रकरण दर्ज हुआ है । 
उज्जैन के महाकाल थाने की पुलिस इंदौर के तांत्रिक मुबारिक और उसके साथियों की तलाश कर रही है। आरोपी तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ फरियादी फरियादी आशीष और उसके रिश्तेदार दिलीप के साथ ठगी की थी। फरियादी ने शिकायत उज्जैन पुलिस से की थी ,लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मामला सीएम हेल्पलाइन तक पहुंचा और प्रकरण दर्ज हुआ।