Highlights

इंदौर

उज्जैन में काट रहा था फरारी,  जीआरपी पुलिस ने किया गिर तार

  • 29 Mar 2024

इंदौर। जीआरपी ने हत्या की घटना में भी शामिल रहे लंबे समय से फरार एक शातिर बदमाश को उज्जैन से गिर तार किया है जो साधु बनकर फरारी काट रहा था। थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि रंजीत पिता चंदू चौहान निावसी सुखलिया को गिर तार किया है। इसके खिलाफ तीन स्थायी वारंट थे। पुलिस को खबर मिली थी कि रंजीत उ"ौन में महाकाल मंदिर और चामुंडा मंदिर के पास साधु बनकर फरारी काट रहा है। इस पर उसकी दो दिन पूर्व भी घेराबंदी की थी लेकिन भाग निकला था इसके पूर्व उसके सांवेर स्थित मकान पर भी पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन घर पर ताला लगा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वर्ष 200& में इंदौर कोचिंग डिपो के पास एक बदमाश की हत्या हुई थी जिसमें रंजीत और उसके परिवार के सदस्य शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि फरारी के दौरान इसने और कहां कंहा वारदात की।