Highlights

उज्जैन

उज्जैन में सिंहस्थ से ज्यादा भीड़

  • 02 Jan 2024

 6 लाख श्रद्धालुओं ने किए महाकाल के दर्शन; 45 हजार से अधिक ने की भस्मारती
उज्जैन। नए साल के पहले दिन उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन के मुताबिक, सोमवार शाम 6 बजे तक 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। रात तक 8 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इससे पहले 2016 में सिंहस्थ के शाही स्नान के पहले दिन उज्जैन में 6 लाख श्रद्धालु आए थे।
नव वर्ष के पहले दिन सोमवार सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सुबह 4 से 6 बजे तक लगभग 45 हजार श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती और बाबा के दिव्य दर्शन किए। लोगों ने महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरूआत की और सफलता, सुख शांति की प्रार्थना की।
उज्जैन में होटल, होम स्टे, धर्मशाला, टैक्सी की बुकिंग फुल हो चुकी है। मंदिर समिति का दावा है कि 40 मिनट में भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं। इस बार श्रद्धालु महाकाल दर्शन के बाद सीधे महाकाल लोक जा रहे हैं। पहले श्रद्धालुओं को लंबा चक्कर लगाकर मेन गेट से महाकाल लोक आना पड़ता था। हालांकि, आज के दिन शीघ्र दर्शन सुविधा बंद है।
मंदिर समिति का दावा है कि दो दिन में महाकाल लोक में 12 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट को लेकर तैयारी की है।
40 मिनट में दर्शन का दावा-
मंदिर समिति का दावा है कि श्रद्धालुओं को 40 मिनट में दर्शन कराए जा रहे हैं। लोग चारधाम मंदिर से शक्ति पथ होते हुए, महाकाल लोक, फैसिलिटी सेंटर, टनल होते हुए गणेश मंडपम तक पहुंचकर यहां से दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद इमरजेंसी गेट से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के समीप होते हुए हरसिद्धि मंदिर तिराहा और पुन: चारधाम मंदिर पहुंचकर चरण पादुका लेकर गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
साल की पहली भस्म आरती के लिए फुल रही बुकिंग
1 जनवरी 2024 की होने वाली भस्म आरती के लिए आॅनलाइन बुकिंग एक महीने पहले फुल हो चुकी थी। 31 दिसंबर को अलसुबह 6 बजे आॅफलाइन बुकिंग की लाइन लगी, जो एक घंटे में फुल हो गई। हालांकि, चलित दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर कार्तिकेय मंडप रिक्त रखा जाएगा, जहां से चलित भस्म आरती की दर्शन व्यवस्था की जाएगी।
होटल फुल, किराया भी दोगुना-
उज्जैन में छोटे-बड़े होटल समेत होम स्टे, धर्मशाला और टैक्सी भी पहले से बुक हैं। अधिकांश लोगों ने उज्जैन घूमने और ओंकारेश्वर तक की टैक्सी बुक करवाई है। इम्पीरियल होटल के मुतुर्जा अली ने बताया कि तीन दिन के लिए होटल बुक हैं। यही हाल अंजू श्री, अथर्व, रुद्राक्ष और मित्तल जैसे बड़े होटलों का भी है। महाकाल मंदिर के आसपास की अधिकांश छोटे होटल पूरी तरह बुक हैं।
चिंतामन होटल के मोनू ठाकुर ने बताया कि एक भी कमरा खाली नहीं है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए होटल संचालकों ने किराया दोगुना कर दिया है। एक हजार वाले रूम 2000 रुपए तक में बुक हो रहे हैं।
तीन गुना बढ़ी फूलों की खपत-
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आम दिनों में रोजाना करीब दो टन फूल चढ़ते हैं। त्योहार पर यह खपत दो से तीन गुना बढ़ जाती है। नए साल पर 6 टन फूल अर्पित करने की संभावना है। मंदिर प्रशासन 2019 से रोजाना विभिन्न धार्मिक स्थलों से एकत्र कर 3 टन फूलों को फ्लोरल प्रोसेसिंग प्लांट में भेजता है।
फूलों के कारोबारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि शहर में 3 टन से 5 टन माल आता है। नए साल पर मंदिरों में आकर्षक श्रृंगार किया जाता है, इसलिए 8 टन फूल लगने की संभावना है। इनमें सेवंती, गेंदा और गुलाब शामिल हैं।
मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 बसों की व्यवस्था-
कलेक्टर ने बताया कि वीआईपी बेगमबाग से प्रवेश कर यहीं बनी पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे। निर्माल्य गेट से प्रवेश मिलेगा। दर्शन के लिए भक्तों को करीब एक किमी पैदल चलकर बैरिकेडिंग से महाकाल लोक होते हुए मंदिर में प्रवेश मिलेगा। कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला, शनि मंदिर के पास और कलोता समाज धर्मशाला में वाहन पार्क कर सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर, हरी फाटक पर हाट बजार, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रशांति धाम में भी वाहन पार्क कर सकेंगे। यहां से मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 बसों की व्यवस्था रहेगी।