इस तरह खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियारों के खरीद फरोख्त की पोस्ट एक प्रकार से पुलिस के लिए खुली चुनौती थी, जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पोस्ट डालने वाले को ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन हरियाणा की निकली।
उज्जैन। पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार की खरीद-फिरोत की पोस्ट की जानकारी मिली थी जो उज्जैन वाले ग्रुप पर वायरल की गई थी।
पुलिस ने बताया कि इस तरह की सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट इंटरनेट से फोटो अपलोड कर साइबर ठगी ही कहलाती है। इस तरह की गैंग बिहार,राजस्थान, हरियाणा आदि जगहों से प्रलोभन देनेवाले वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल कर हथियारों को कम कीमत पर बताकर खरीददार द्वारा संपर्क करने पर ऑनलाइन रुपयों को अकाउंट में डलवाने के लिये कहते हैं।उसके बाद ना हथियार मिलते हैं और ना ही दी हुई रकम,क्योंकि अकाउंट में पैसा आते ही ठागोरों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आने लगता है। अतः आमजनता से पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट के प्रलोभन में ना आए, साइबर ठगी से सावधान रहें,शंका होने पर पुलिस द्वारा जारी शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 70491190001 पर शिकायत करें।इस तरह फर्जी पोस्ट की जानकारी मिलते ही उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल ट्रेस कर जनता को जागरुक भी किया गया जो सराहनीय है।
उज्जैन
उज्जैन वाले ग्रुप पर हथियारों की खरीद-फरोख्त की फर्जी पोस्ट पर पुलिस ने किया ट्रेस, लोकेशन मिली हरियाणा की
- 18 Oct 2021