उज्जैन। सोमवार को सुबह उज्जैन से महिदपुर जा रही एम.यादव की बस हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मोटरसायकल चालक को बचाने के प्रयास में बस सडक से नीचे उतर कर पलटी खा गई। दुर्घटना में 18 लोग घायल हुए हैं,इनमें से 3 को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सोमवार को एम.यादव की बस उज्जैन से महिदपुर के लिए रवाना हुई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। गांव सेकाखेड़ी के बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस मोटरसायकल चालक को बचाने के प्रयास में सड़क से उतर कर नीचे पलटी खा गई,जिससे बस में सवार करीब 18 यात्री घायल हो गए। महिदपुर थाने के टीआई राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 11.30 बजे के लगभग हुई है। दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया है। घायलों को महिदपुर के अस्पताल में ही उपचार दिया गया है।
उज्जैन
उज्जैन से महिदपुर जा रही बस पलटी, 18 घायल
- 25 Jun 2024