Highlights

इंदौर

उत्तर की सर्द हवाओं का दौर शुरू

  • 06 Dec 2021

इंदौर।  मौसम में लगातार बदलाव का जारी है। दिसंबर के शुरूआती 2 दिन रिमझिम से ठंडक रहने के बाद तापमान में आए उछाल के बाद रविवार और सोमवार की सुबह-सुबह उत्तरी हवा ने ठिठुरन का एहसास करा दिया। आसमान में बादल छंटते ही सर्द हवाएं इंदौर में कड़ाके की सर्दी का असर दिखाएंगी।
रुक-रुककर दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण आसमान में बादल बने हुए हैं। इसके बावजूद रविवार के बाद सोमवार की भी सुबह-सुबह उत्तर-पूर्वी हवाओं की सक्रियता और रफ्तार ने मौसम के मिजाज में ठंडक के साथ ठिठुरन घोल दी है। दरअसल इस समय उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ की हवाएं चलने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर की ओर से उत्तर-पूर्वी सर्द हवाओं की रफ्तार जब-जब बढ़ती है तो पारा गोता लगा देता है। तापमान की बात करें तो रात में 14 डिग्री और दिन के समय 26 डिग्री चल रहा है, जिसमें गिरावट आना तय है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जैसे ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, मालवा में कड़ाके की सर्दी का एहसास दिखेगा। इसके लिए डेढ़ सप्ताह का इंतजार भी करना पड़ सकता है। वहीं आसमान से बादल साफ होते ही सर्द हवाएं तापमान को गोता लगावाएंगी और ठंड का एहसास बरकरार रखेंगी। कुल मिलाकर दक्षिण की हवाओं के कारण आसमान में बादल सर्द हवाओं को रोक देते हैं। इस कारण बीच-बीच में तापमान में उछाल आता है।