Highlights

हिमाचल

उत्तराखंड और हिमाचल में जंगलों में लगी आग हुई बेकाबू, पहुंच रही रिहायशी इलाकों तक

  • 26 Apr 2022

बागेश्नर/सोलन. उत्तराखंड और हिमाचल में जंगलों में लगी आग बेकाबू हो गई है. जंगलों से होते हुए आग अब रिहायशी इलाकों की ओर रुख करने लगी है. उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के 6 रेंज के जंगल लगातार धधक रहे हैं. सबसे ज्यादा गणखेत रेंज, बैजनाथ रेंज, धर्मघर रेंज और पिंडारी के जंगल आग की चपेट में हैं.
गणखेत वन रेंज की आग रिहायशी इलाके में पहुंच गई जहां 12 गौशाला सहित सैकड़ों घास के ढेर जलकर खाक हो गए हैं. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन, दमकल विभाग, पुलिस प्रशासन सहित वन विभाग लगातार आग बुझाने के प्रयास में जुटा है. आग से ग्रामीणों को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.
साभार आज तक