Highlights

देश / विदेश

उत्तराखंड के जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप

  • 30 Sep 2023

उत्तराखंड के मणीमाई मंदिर के पास जंगल में 15 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया है. क्योंकि बंदरों के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. बंदरों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  
इस मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को सुलझाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है.
बताया जा रहा है कि सभी बंदर इस जंगल के नहीं हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है. इसलिए पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों के CCTV भी खंगाल रही है. पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. 
साभार आज तक