Highlights

देश / विदेश

उत्तराखंड में पानी चुराना अब नहीं होगा आसान

  • 22 Feb 2023

देहरादून।  उत्तराखंड में पानी की चोरी और पेयजल के बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जल संस्थान ने विजिलेंस सेल का गठन कर दिया है। इस सेल में पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर डीएसपी, इंस्पेक्टर लिए जाएंगे। अब अवैध पेयजल कनेक्शन, पानी बिल का भुगतान  नहीं करने वालों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। 
सरकार से विजिलेंस सेल के गठन की मंजूरी मिलते ही मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। विजिलेंस सेल बिना विधिवत कनेक्शन लेने और अवैध तरीके से पेयजल का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई करेगी। भूजल के अवैध दोहन करने पर भी कार्रवाई होगी। 
यूपीसीएल में प्रभावी नहीं विजिलेंस सेल: जल संस्थान ने यूपीसीएल की तर्ज पर विभागीय विजिलेंस सेल का गठन किया है। यूपीसीएल में ये विजिलेंस सेल बहुत अधिक प्रभावी नहीं है। जबकि यूपीसीएल में डीआईजी स्तर के अफसर को नेतृत्व दिया गया है। इसके साथ ही एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत एक बड़ी टीम है। इसके बाद भी बिजली चोरी नहीं रुकी है।
कर्मचारी संगठन ने जताया आभार: जल संस्थान कर्मचारी संगठन ने विजिलेंस सेल के गठन पर मैनेजमेंट का आभार जताया। महामंत्री रमेश बिंजौला ने कहा कि लंबे समय से विजिलेंस सेल की मांग की जा रही थी। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान