नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर कम नहीं हो रहा है. जनवरी महीने के खत्म होने में महज चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन फिर भी ठिठुरन जा नहीं रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसी ही ठंड उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ती रहेगी. IMD ने दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों के लिए आज यानी 26 जनवरी को 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 'कोल्ड डे' का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन में आसमान के साफ रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और शाम को कोहरा छाया रहेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
साभार आज तक
देश / विदेश
उत्तर भारत के कई राज्यों में जारी रहेगी ठंड
- 26 Jan 2022