नई दिल्ली. उत्तर भारत में सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी है. वहीं, दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल और तमिलनाडु के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी दस्तक दे चुका है. जिसकी वजह से राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मॉनसून का प्रभाव बंगाल के उत्तरी हिस्से तक सीमित रहेगा. राज्य के अन्य हिस्सों को मॉनसून के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर और मध्य प्रदेश में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
देश के तटीय इलाके में बिपरजॉय चक्रवात का खतरा नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात तट पर तेज़ हवाएं चल सकती हैं. गुजरात और महाराष्ट्र तट पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. बारिश की गतिविधियां गुजरात के दक्षिणी तट पर शुरू होने की उम्मीद है और धीरे-धीरे तेज हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया जाएगा. फिलहाल, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, इस दौरान राजधानी में तेज हवाएं चल सकती हैं.अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में आसमान साफ रहने और शुष्क मौसम का पूर्वानुमान है. 12 जून को राजधानी में न्यूनतम तापमान 28 तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
साभार आज तक
दिल्ली
उत्तर भारत में सूरज की तपिश और गर्मी का कहर जारी... बारिश के नहीं आसार
- 12 Jun 2023