देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दारोगा की पिटाई से एक शख्स की हालत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. दारोगा की पिटाई से मौत की खबर फैलते ही बवाल मच गया. भीड़ ने चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं, इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मांग की है कि दोषी पुलिसवाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को 5 करोड़ का मुआवज़ा मिले. फिलहाल, आरोपी दारोगा पर एफआईआर दर्ज हो गई है. अभी वो फरार है. बताया जा रहा है कि बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौराहे पर चौकी इंचार्ज द्वारा सोमवार की शाम 30 वर्षीय दद्दन यादव की लाठी से बेरहमी से पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई. दद्दन को खून की उल्टी होने लगी. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा दद्दन को महृषि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया. मगर यहां पर इलाज़ के दौरान मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गई.
साभार आज तक