Highlights

इंदौर

उद्घाटन के इंतजार में मुक्तिधाम में गैस चलित आधुनिक शवदाह का कब होगा उदघाटन

  • 10 Feb 2022

इंदौर। समीपस्थ महू के मुक्तिधाम में लाखों रुपये से तैयार गैस से संचालित शवदाह का कोई उपयोग नहीं, पिछले 11 माह से बंद पड़ी है मशीन, उद्घाटन को तरस रही व्यवस्था, जिम्मेदारों को कोई परवाह नहीं है।
गुजरखेड़ा मुक्तिधाम में 12 लाख की राशि से तैयार गैस शवदाह यंत्र को 11 माह बाद भी उद्घाटन का इंतजार है। कोरोना की दूसरी लहर में रिकॉर्ड मौतों के समय जब मुक्तिधाम में लकड़ी और कंडो की कमी से काफी परेशानी हुई थी, तब शहर के समाज सेवकों द्वारा व्यवस्था की गई थी, उस समय तात्कालीन एसडीएम अभिलाष मिश्रा द्वारा मंत्री एवं क्षेत्र की विधायक उषा ठाकुर के साथ पहल कर गुजरखेड़ा मुक्तिधाम में आधुनिक गैस चैंबर वाली शवदाह मशीन लगवाई गयी थी। जिसमे सुविधापूर्ण एवं जल्दी दाह संस्कार की व्यवस्था है, इस हेतु अलग से एक शेड भी बनवाया गया था जिसमें जनपद के सहयोग से 6 लाख का खर्च आया था ताकि कोविड संक्रमित शवों को अलग से जलाया जा सके, पर इसका अभी तक कोई उपयोग ही नहीं किया गया, उद्घाटन के अभाव में मशीन ऐसे ही पड़ी है, अप्रैल 2021 में बना संयंत्र अभी तक बंद है, आधुनिक गैस शवदाह परिसर में निर्माण के बाद से ही ताला लगा हुआ है। मुक्तिधाम की व्यवस्था संभाल रहे मनीष शर्मा ने कहा कि संक्रमण के कारण जिनकी मौत हुई उनका अंतिम संस्कार बाहर बने शेड में करना था लेकिन संक्रमण समाप्त हो चुका जो अच्छी बात है, लेकिन सामान्य रूप से हुई मौत का भी कोई वहां अंतिम संस्कार नहीं करना चाहता। गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह बंद पड़ा है। यहां मशीन तो लगा दी गई लेकिन अन्य व्यवस्था नहीं है। प्रशासन के जिम्मेदार लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।