Highlights

इंदौर

उद्यान परिसर में बना रखी थी वाहन पार्किंग निगम ने कराई मुक्त

  • 30 Apr 2022

6 उद्यानों से अवैध अतिक्रमण हटाने की  कार्यवाही की गई
इंदौर। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही शहर के विभिन्न उद्यानों का सौंदर्य करण एवं विकास कार्य निगम द्वारा लगातार किया जा रहा है।
आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर के ऐसे उद्यान जिन पर अवैध रूप से कब्जा एवं अतिक्रमण कर उद्यान विकास में बाधक किया हुआ है ऐसे चिन्हित उद्यानों में से  6 उद्यानों को आज निगम रिमूवल टीम द्वारा अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे से मुक्त कर करने का अभियान के तहत जोन क्रमांक 19 पिपलिया हाना तालाब के पास समीर सरोवर उद्यान,   रेवेन्यू नगर उद्यान, संचार नगर में ग्रीन बेल्ट पर से अतिक्रमण हटाया गया इसके साथ ही झोन 7 के अंतर्गत तीन नंबर टंकी के सामने स्थित उद्यान, दो नंबर सरकारी स्कूल के सामने वाला उद्यान एवं चिन्मय आश्रम के पीछे स्थित उद्यान जहां पर गार्डन परिसर में वाहन पार्किंग की जा रही थी वहां से वाहनों की पार्किंग हटाई जातक अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।  निगम द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगी।  
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कई बार इस प्रकार की शिकायत प्राप्त हुई थी की उद्यानों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण नागरिकों को परेशानी होती है तथा वह उद्यान का उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस क्रम में शहर के ऐसे उद्यान जिन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है ऐसे उद्यानों का उद्यान दरोगा के माध्यम से निगम द्वारा सर्वे कराया गया तथा  उद्यानों की निगम द्वारा सूची तैयार की गई है। निगम द्वारा कराए गए सर्वे में शहर के 102 उद्यान ऐसे पाए गए जिन पर अवैध रूप से अतिक्रमण था, निगम द्वारा इन उद्यानों को अतिक्रमण से मुक्त करने का कल से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।  
उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में जोन क्रमांक 19 पिपलिया हाना तालाब के पास समीर सरोवर उद्यान मे टीन  सेट के दो कमरे बना रखे थे, यहां पर निगम रिमूवल टीम द्वारा के माध्यम से टीन सेट के 2 कमरे को रिमूव करने की कार्रवाई की गई। इसके पश्चात  रेवेन्यू नगर उद्यान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। विदित हो कि नगर निगम द्वारा उद्यानों को अतिक्रमण एवं कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है विगत दिवस नगर निगम इंदौर द्वारा 6 उद्यानों को अतिक्रमण से मुक्त किया गया था और आज निगम रिमूवल द्वारा कार्रवाई करते हुए 6 उद्यानों को कबजा मुक्त करने की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक अंकित बिरथियां, क्षेत्रीय भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक, रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।