इंदौर। उधारी के रुपयों को लेकर हुए विवाद में दो लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक ने दसूरे पर ब्लेड से हमला कर उसे घायल कर दिया। तिलक नगर पुलिस के अनुसार मामले में सोनू पिता कालू सोलंकी निवासी मलय रेसीडेंसी के पास महादेव तोतला नगर की शिकाय पर समीर मंसूरी और अभय महेशने दोनों निवासी आईडीए मल्टी स्कीम नंबर 140 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में सोनू ने बताया कि अभय मुझसे बोला कि तू मेरी घड़ी कब देगा तो मैने अभय से कहा कि तुम मेरे उधार लिये पैसे दो । इसी बात से अभय और समीर मुझे गालियां देने लगे । मैंने गालियां देने से मना किया तो अभय ने अपने हाथ में लिये हुये ब्लड से मुझ पर हमला कर दिया। वहीं समीर ने मारपीट की। गाल पर ब्लेड लगने से मैं घायल हो गया। । लड़ाई झगड़े की आबाज सुनकर मेरा दोस्त अभिषेक दौड़कर आया और बीच बचाव किया ।जाते जाते दोनो बोले की घड़ी नहीं दी तो तुझे जांन से खत्म कर देंगे ।
इंदौर
उधारी के विवाद में किया हमला
- 19 Jun 2021