Highlights

इंदौर

उप-डाकघर जिला कोर्ट, इन्दौर में काउंटर और कर्मचारी बढ़ाने की मांग

  • 14 Oct 2023

इंदौर। इन्दौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया है कि संभागायुक्त कार्यालय परिसर इन्दौर में स्थित इन्दौर जिला कोर्ट उप-डाकघर में एक काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण सभी लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला न्यायालय इन्दौर और आसपास के सभी लोग रजिस्ट्री व अन्य कार्य हेतु इस उप - डाकघर में आते है लेकिन एक अतिरिक्त काउंटर और कर्मचारी की कमी के कारण अपना अमूल्य समय अपनी बारी आने के इंतजार में बेवजह नष्ट करने के लिए मजबूर होते है।
इसी प्रकार उप- डाकघर में  कार्य का समय वर्तमान में केवल प्रात: 10:00 से 04:00 तक का है। जबकि कोर्ट का समय शाम 05:30 बजे तक का है। शाम 04:00 बजे बाद रजिस्ट्री का काम बन्द हो जाने के कारण रजिस्ट्री के लिए वकीलों और पक्षकारों को अन्य डाकघरों में जाना पड़ता है, जिससे बेवजह उनका समय और धन नष्ट होता है।
गोपाल कचोलिया ने प्रवर अधीक्षक डाकघर, इन्दौर नगर मण्डल,इन्दौर, मध्यप्रदेश से मांग की है कि इन्दौर जिला कोर्ट उप- डाकघर का समय कोर्ट समय अनुसार शाम 05: 30 बजे तक किया जाये। उप- डाकघर में एक नवीन काउंटर की व्यवस्था और कर्मचारी की नियुक्ति की जाए ताकि वकीलों और पक्षकारों को अनावश्यक परेशानियों का सामना ना करना पड़े।