भोपाल। जिले में किसानों से गेहूं खरीदी का कार्य उपार्जन केंद्रों पर चल रहा है। इन केंद्रों पर गेहूं तुलाई में गड़बड़ी बरती जा रही है।इसकी शिकायत निरंतर कलेक्टर को मिल रही थी। इससे कलेक्टर ने बुधवार को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी तो पता चला कि एक केंद्र पर फर्जीवाड़ा कर 220 ग्राम अधिक गेहूं तौल रहे थे। गड़बड़ी मिलने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए समिति के प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि किसानों से यदि गेहूं खरीदी में गड़बड़ी की गई तो केंद्र संचालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
50 किलो 580 ग्राम की तुलाई में कर रहे थे हेरफेर
ग्राम पंचायत तूमड़ा के उपार्जन केंद्र पर कलेक्टर आशीष सिंह बुधवार को निरीक्षण करने पहुंचे। जहां एक किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि तूमड़ा समिति द्वारा एक बोरे में 50 किलो 580 ग्राम के स्थान पर 50 किलो 800 ग्राम की तुलाई की जा रही है। इस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जिला आपूर्ति अधिकारी मीना मालाकार, एसडीएम आकाश श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव को जांच करने के निर्देश दिए। जब अधिकारियों ने
जांच की तो पता चला कि किसानों से प्रति बोरा निर्धारित मात्रा से अधिक गेहूं तौल में लिया जा रहा है। जांच में अनियमितता मिलने पर कलेक्टर ने समिति के प्रबंधक मनोज माली को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
सभी केंद्रों पर बैठने व पानी की व्यवस्था के निर्देश
कलेक्टर ने केंद्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्त छायादार बैठने की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बता दें कि सहकारी समिति तूमड़ा द्वारा धनवंती वेयरहाउस पर उपार्जन केंद्र संचालित किया जा रहा है।
बनाए गए हैं 85 उपार्जन केंद्र
जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया कि जिले में गेहूं खरीदी के लिए 85 उपार्जन केंद्र स्थापित किए गए है। इन सभी केंद्रों पर किसान स्लाट बुक कर पूर्व से ही टोकन लेकर गेहूं का विक्रय कर सकेंगे। अब तक 11 हजार 390 किसानों से कुल 1 लाख 4861 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की जा चुकी है।जबकि पिछले साल 2.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की गई थी।
भोपाल
उपार्जन केंद्र पर अधिक गेहूं तौल लगा रहे थे किसानों को चपत, समिति प्रबंधक निलंबित
- 13 Apr 2023