भोपाल । विजयपुर व बुदनी विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, भाजपा ने दोनों सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर विचार अभी से शुरू कर दिया है। सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें विजयपुर से वन मंत्री रामनिवास रावत का नाम तय हुआ।
वहीं, बुदनी से 4 नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इनमें वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरुप्रसाद शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और पूर्व विधायक राजेंद्र चौहान के नाम हैं। शिवराज सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से बुदनी विधानसभा सीट खाली है।
शिवराज सिंह को विदिशा लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव की जगह टिकट मिला था। इसलिए बैठक में रमाकांत का नाम प्रमुखता से आया। बैठक में यह भी बताया गया कि कार्तिकेय को टिकट देने को लेकर क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों ने प्रदेशाध्यक्ष व संगठन को पत्र सौंपे हैं। विजयपुर से कांग्रेस के टिकट पर जीते रामनिवास लोस चुनाव से पहले भाजपा में आ गए थे। उनके इस्तीफे के बाद से सीट खाली है।
भोपाल
उपचुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, विजयपुर से रावत, बुदनी से 4 नाम, कार्तिकेय प्रबल दावेदार
- 15 Oct 2024