Highlights

इंदौर

उपचुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन‎

  • 11 Nov 2024

सीएम फिर पहुंचे विजयपुर, पटवारी ने भी डाला डेरा
भोपाल। प्रदेश में बुदनी और विजयपुर सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का सोमवार को आखिरी दिन हैं। 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 11 नवंबर की शाम 6 बजे प्रचार बंद कर दिया जाएगा। दोनों पार्टियों का सर्वाधिक फोकस वन मंत्री रामनिवास रावत की सीट विजयपुर पर हैं, जहां भाजपा और राज्य सरकार पर मंत्री की सीट बचाने का दबाव हैं, वहीं कांग्रेस आदिवासी वोटों के दम पर अपनी इस सीट को कायम रखना चाहती है।
रविवार को एक बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां जनसभा करने पहुंचे। यह सीएम का विजयपुर में चुनाव के ऐलान के बाद से 7वां दौरा है। ‌विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पिछले एक सप्ताह से यहां डेरा डाले हुए हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार से ही विजयपुर में डटे हैं।
रविवार को भी पटवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के साथ एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं की। सोमवार को भी पटवारी यहां प्रचार करेंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर के कोठारी पैलेस में कुशवाह समाज के कार्यक्रम में भाग लिया और समाज को साधने के लिए ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह के साथ उनसे बातचीत की। वहीं पटवारी ने भाजपा पर किसान और महिलाओं से वादाखिलाफी और रामनिवास रावत पर कांग्रेस की विचारधारा से धोखेबाजी का आरोप लगाया। पटवारी ने कहा कि प्रशासन भाजपा के लिए काम कर रहा है।