खंडवा। खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्शन के मूड में है। एक महीने के भीतर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित छह मंत्री क्षेत्र की विधानसभाओं का लगातार दौरा कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे है। जबकि कांग्रेस की ओर से लोस उपचुनाव के संभावित उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अकेले मोर्चा संभाला है। यादव खुद ही ब्लॉक और विस स्तर पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे है।
भाजपा लोकसभा सीट के तहत आने वाली आठ विधानसभाओं बुरहानपुर, नेपानगर, खंडवा, पंधाना, मांधाता,भीकनगांव, बड़वाह और देवास जिले के बागली के लिए मंत्रियों के साथ संगठन की ओर प्रभारी और उप-प्रभारी बनाएं हैं। मंत्री और प्रभारियों की बैठक एवं सभाओं की मानीटरिंग भोपाल से संगठन पदाधिकारी कर रहे है। भोपाल में पार्टी की समीक्षा बैठक हर बिंदु पर मंत्री और संगठन प्रभारियों से हर सप्ताह फीडबैक लिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने 28 अगस्त को खंडवा और 21 सितंबर को पंधाना विस में आम सभाएं की थी। वहीं 27 सितंबर को भीकनगांव के साथ ही झिरन्या में आमसभा करेंगे। 3 सितंबर को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुरहानपुर-खंडवा और खरगोन में प्रशासनिक बैठकों के बहाने कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की। प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर सीएम की सभाओं के अतिरिक्त दो बार अकेले ही पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ले चुकी है। जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, कृषि मंत्री कमल पटेल और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर दीपसिंह डंग विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जिलों में सतत बैठकें कर रहे हैं।
कई दावेदार सक्रिय
भाजपा सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री की पंधाना में हुई सभा के बाद नए समीकरण बन रहे हैं। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खंडवा सीट से चुनाव लडऩे की भी चर्चा है। वहीं नंदकुमारसिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, अशोक पालीवाल गोपनीय बैठकें ले रहे हैं। राजेश डोंगरे, पूर्व जिपं अध्यक्ष राजपालसिंह तोमर, ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व महापौर सुभाष कोठारी भी सक्रिय हैं।
कांग्रेस-किसी बड़े नेता की नहीं हुई आमसभा और रैली
कांग्रेस की ओर से अबतक किसी बड़े नेता की आमसभा या रैली नहीं हुई। कांग्रेस संगठन की भोपाल स्तर पर ही बैठकों का दौर जारी है। पिछले सप्ताह राज्यस्तरीय बैठक में पार्टी संगठन के नेताओं ने दमोह उपचुनाव के तर्ज पर चुनाव लडऩे की सहमति बनी। कांग्रेस मंडलम स्तर पर बूथ के लिए कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करेगी। हालांकि बड़वानी में कमलनाथ की सभा हुई थी लेकिन यह क्षेत्र खंडवा लोस में नहीं आता है। गणेश विसर्जन समारोह से एक दिन पहले ही खंडवा-बुरहानपुर का दौरान कर यादव कार्यकर्ताओं से मिले थे।
खंडवा
उपचुनाव-भाजपा में सीएम सहित छह मंत्री मैदान मेॆ, कांग्रेस की ओर से खंडवा में केवल अरुण यादव ने मोर्चा संभाला

- 27 Sep 2021