अग्रवाल गृह उद्योग फर्म मे कई समय से घटिया स्तर के मिलावटी एवं खुले अनाज का निर्माण एवं पेकिंग की जा रही थी। एवं जन स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था।
इंदौर। नवरात्रि त्यौहार में उपवास में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थ की मिलावट कर बिक्री करने वाले पालदा स्थित अग्रवाल गृह उद्योग फर्म पर खाद्य विभाग एवं क्राईम ब्रांच टीम ने छापामार कार्यवाही की।
अग्रवाल गृह उद्योग मे।नवरात्रि त्यौहार में उपवास में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थ में, घटिया स्तर के खुले राजगीरा, सिंघाड़ा, मोरधन, सेंधा नमक जैसे मिलावटी खाद्य पदार्थ पाये गये।अधिक लाभ पाने के लिये आम जनता से छल एवं धोखाधडी कर रहे थे आरोपी।कार्यवाही में राजगीरा 60 बोरी, मोरधन 60 बोरी, चांवल 20 बोरी, सिंगाड़ा 45 बोरी, दलिया 30 बोरी,मेथी दाना 07 बोरी, राई 15 बोरी, सेंधा नमक 15 बोरी, कला नमक 12 बोरी, एवं पैकिंग किया हुआ मिलावटी खाद्य पदार्थ जप्त किया गया।जिसकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक पाई गई।थाना भवरकुआ क्षेत्र के उद्योग नगर, 307/2पालदा में अग्रवाल गृह उद्योग फर्म मे विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी एवं खुले अनाज निर्माण एवं पेकिंग की जा रही थी।अग्रवाल गृह उद्योग फर्म,के मालिक ओम अग्रवाल की उपस्थिति में फर्म का निरीक्षण कर पाया कि खुले ,मिलावटी और विशेष रूप से उपवास में उपयोग किए जाने वाले अनाज भंडारित कर मिलावटी बनाने का कार्य किया जा रहा था। जांच हेतु नमुने लिए गए एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर सेम्पल परिक्षण हेतु भेजे गए।साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा अग्रवाल गृह उद्योग फर्म,के मालिक ओम अग्रवाल के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर
उपवास के सामान मे भी मिलावट, घोर कलयुग अग्रवाल गृह उद्योग में छापा
- 11 Oct 2021