एक्ट्रेस मानवा नाइक के साथ हाल ही में कुछ ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर कोई भी लड़की दहल जाएगी। मानवा ने शनिवार को घर जाने के लिए एक कैब बुक की थी जिसका अनुभव उनके लिए बहुत भयानक रहा। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना के बारे में बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि रात 8.15 पर उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से यह कैब पकड़ी थी।
मानवा ने बताया कि उनके कैब में बैठते ही ड्राइवर ने फोन पर किसी से बातचीत शुरू कर दी जिसका उन्होंने विरोध किया। मना करने पर ड्राइवर भड़क गया और उसने रेड लाइट तोड़ दी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक्ट्रेस ने ऑफिसर्स से कहा कि वो गाड़ी को जाने दें क्योंकि पहले ही गाड़ी की फोटो खींची जा चुकी थी।
इस ड्राइवर का गुस्सा और भड़क गया और वह एक्ट्रेस से बदतमीजी करने लगा। मानवा ने बताया कि ड्राइवर ने उनसे कहा- तू भरेगी क्या 500 रुपये? यह बताने पर कि वह गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर ने कहा- रुक तेरे को दिखाता हूं मैं। ड्राइवर ने बीकेसी के जियो गार्डन के पास अंधेरे इलाके में गाड़ी रोकने की कोशिश की जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस स्टेशन जाने की बात कही।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
उबेर कैब लेकर बुरी फंसीं एक्ट्रेस मानवा नाइक
- 17 Oct 2022