Highlights

भोपाल

उमा भारती का फरियाद सुनने से इनकार, महिला ने रोकर कहा- मैडम बात सुन लीजिए, पूर्व सीएम बोलीं- अभी बिल्कुल नहीं सुनेंगे...

  • 03 Oct 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भोपाल में शराबबंदी के लिए यात्रा निकाली। उन्होंने कफ्र्यू वाली माता मंदिर में दर्शन कर यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद काली मंदिर से नीलम पार्क तक पथ संचलन के बाद उमा भारती ने नीलम पार्क में आईं महिलाओं को संबोधित किया। इसी बीच फरियाद लेकर आई महिला ने रोते हुए उनसे कहा- मैडम मेरी बात सुनिए। उमा भारती ने मंच से ही कहा- नहीं, अभी नहीं सुनेंगे हम, बिल्कुल नहीं ... हम बाद में सुनेंगे। रीना दांगी काफी देर तक कार्यक्रम में फूट-फूटकर रोती रहीं। उनका कहना था कि उनके पति को कैंसर है। बैंक वाले उनके मकान में ताला लगा रहे हैं। परिवार को बाहर निकालने की तैयारी में हैं। तीन बच्चे हैं, पति को कैंसर है, हम कहां जाएंगे?
उमा भारती बोलीं, हम गांधी के सच्चे भक्त...
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराबबंदी लागू कराना है। आज से सरकार द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जा रहा है। जब तक मध्यप्रदेश में पूरी तरह शराब बंद नहीं होती, तब तक अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नारा लगवाया- महात्मा गांधी की इच्छा अधूरी है, नशा शराब पर बंदिश जरूरी है। हम गांधी जी के सच्चे भक्त हैं। हम राज्य को शराबियों से भी साफ रखेंगे और गंदगी से भी साफ रखेंगे।
नीलम पार्क से मिंटो हॉल पहुंची यात्रा
उमा भारती अपने समर्थकों और महिलाओं के साथ नीलम पार्क से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) पहुंचीं। यहां गांधी प्रतिमा के सामने दो मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद वे मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित मध्यप्रदेश सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक भी मौजूद रहे।
शराबबंदी पर सरकार को घेरा, फिर यू-टर्न
बता दें, शराब के मुद्दे पर उमा भारती शिवराज सरकार को कई बार घेर चुकी हैं। भोपाल की शराब दुकान पर पत्थरबाजी करने के साथ समय-समय पर वे आंदोलन भी करती रही हैं। 3 महीने पहले उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को 3 पेज का लेटर लिखा और इसे सार्वजनिक भी किया था। लेटर में उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी पीड़ा जाहिर की थी। उमा ने सभी भाजपा शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति लागू करवाने की मांग भी की थी। उन्होंने लिखा था कि मध्यप्रदेश में शराबबंदी पर मैं लगातार सक्रिय हूं। शराब बंदी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ मुखर उमा ने 9 सितंबर को भोपाल में मीडिया से चर्चा की और यू-टर्न ले लिया। शिवराज सरकार से नाराज दिखाई देने वाली उमा ने कहा- शिवराज जी ने शराब नीति में बदलाव का भरोसा दिया है। खुद सरकार गांधी जयंती पर प्रदेश में बढ़ रही शराब एवं नशे की लत के खिलाफ जागरूकता का कार्यक्रम करेगी।