Highlights

इंदौर

उर्दु स्कूल में घुसे चोर

  • 02 Apr 2022

इंदौर। सदरबाजार थाना क्षेत्र स्थित स्कूल को चोरों ने निशाना बनाया और यहां लगे पंखे सहित करीब 40 हजार का माल चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार घटना शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बक्षीबाग की है। फरियादी ने शाकिर पिता हेदर अली निवासी सदरबाजार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्कूूल में चौकिदारी का काम करता है। गर्मी के चलते कुछ समय पहले ही स्कूल के सारे पंखों की सर्विसिंग कराई थी। हर दिन की तरह 31 अप्रैल शाम को पांच बजे स्कूल बंदकर घर गए था। दूसरे दिन जब स्कूल लौटा तो देखा सभी कमरों के ताले के टूटे है वही चेक करने पर 9 पंखे , 18 एल्युमिनीयम का ग्रील , सीसीटीव्ही कैमरे के मॉनिटर , मध्यान भोजन के बर्तन , लोहे की पेटी , बोरिंग की केबल किंमती करीबन 40000का रुपया माल गायब था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।