खंडवा में छात्राओं ने मांगी टीसी, बोलीं- फेल ही होना है तो पढ़ाई क्यों करें
खंडवा ,(एजेंसी)। उर्दू स्कूल में हिंदी शिक्षकों की नियुक्ति होने से छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया हैं। पालकों के साथ टीसी का आवेदन लेकर 100 से ज्यादा छात्राएं स्कूल पहुंची और उर्दू के शिक्षकों की मांग की। वहीं, अभिभावकों ने भी जिला शिक्षा अधिकरी को ज्ञापन दिया।
छात्राओं का कहना है कि, हम उर्दू माध्यम से शुरू से पढ़ते आ रहे हैं। अब हिंदी माध्यम के शिक्षक उन्हें कैसे पढ़ा सकते हैं। हिंदी में पढ़ाएंगे तो हमें समझ में ही नहीं आएगा। जब फेल ही होना है तो क्यों ना स्कूल से टीसी ही वापस ले ली जाए। छात्राओं ने उर्दू माध्यम के टीचर्स की मांग की है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी है। छात्राओं का कहना है कि जब उनका माध्यम उर्दू है, तो उन्हें उर्दू में ही पढ़ाया जाना चाहिए। जब शुरू से हम उर्दू माध्यम से पढ़ाई करते आ रहे है तो अब हम हिंदी में कैसे पढ़ पाएंगे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। स्कूल में उन्हें उर्दू के टीचर की जगह हिंदी के माध्यम के टीचर्स की नियुक्ति कर दी है। ऐसे में परीक्षा में उन्हें बेहतर नंबर तो दूर शायद फेल ही होना पड़ जाए। इसलिए वह स्कूल से अपनी टीसी निकाल कर स्कूल छोड़ना चाहते हैं।
खंडवा
उर्दू स्कूल में हिंदी शिक्षकों की कर दी नियुक्त
- 14 Aug 2024