दिग्गज लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने उर्दू भाषा की पैरवी करते हुए कहा है कि लोगों को इस भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह हिंदुस्तान की अपनी भाषा है। जावेद अख्तर ने कहा कि उर्दू कहीं बाहर मुल्क से नहीं आई है। जावेद अख्तर ने कहा कि आज देश में बहुत कम ही यूथ उर्दू या हिंदी का इस्तेमाल करता है जो कि गलत है। उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए पाकिस्तान का उदाहरण दिया।
जावेद अख्तर ने कहा, "उर्दू कहीं और से नहीं आई है... यह हमारी अपनी भाषा है। इसे हिंदुस्तान के बाहर कहीं भी नहीं बोला जाता.. पाकिस्तान भी भारत से अलग होने के बाद ही अस्तित्व में आया था, पहले तो यह भारत का ही हिस्सा था। तो इस भाषा को भारत के बाहर कहीं नहीं बोला जाता।"
जावेद अख्तर ने आगे बताया, "पंजाब का उर्दू में बहुत योगदान रहा है और यह भारत की भाषा है। लेकिन आपने इस भाषा को छोड़ क्यों दिया? पार्टिशन की वजह से? पाकिस्तान की वजह से? उर्दू को अटेंशन देने की जरूरत है। पहले सिर्फ हिंदुस्तान हुआ करता था - पाकिस्तान बाद में हिंदुस्तान से अलग होकर बना।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
उर्दू हिंदुस्तान की अपनी भाषा ः जावेद अख्तर
- 14 Mar 2023