Highlights

मनोरंजन

उर्फी जावेद को  मिली धमकी

  • 18 Apr 2023

उर्फी जावेद एक के बाद एक विवाद में अक्सर पड़ जाती हैं. रविवार को उर्फी ने खुलासा किया कि उन्हें धमकी भरी कॉल आ रही हैं. किसी शख्स ने उन्हें पीटने की धमकी दी है. उर्फी जावेद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पुलिस स्टेशन के बाहर बैठे देखा जा सकता है. वीडियो में उर्फी जावेद बता रही हैं कि उन्हें डायरेक्टर नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल आई थी. शख्स ने उन्हें प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए अपने ऑफिस बुलाया था.
वीडियो के बाद उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर डिटेल्स बताईं. उन्होंने लिखा, 'तो किसी ने मुझे नीरज पांडे के ऑफिस से कॉल की थी. शख्स ने मुझे कहा कि वो डायरेक्टर का असिस्टेंट है और सर मुझसे मिलना चाहते हैं. तो मैंने उसे कहा कि मिलने से पहले प्रोजेक्ट की सारी डिटेल्स मुझे चाहिए. इसपर वो शख्स मुझपर गुस्सा हो गया. उनसे मुझे कहा कि तुम्हारी नीरज पांडे का अपमान करने की हिम्मत कैसे हुई?'
आगे एक्ट्रेस ने लिखा, 'उस शख्स ने मुझसे कहा कि वो मेरी गाड़ी का नंबर जानता है. मेरे बारे में सबकुछ जानता है. मुझे मार-मारकर मेरी जान ले ली जानी चाहिए, इसी के मैं लायक हूं. क्योंकि मैं खराब कपड़े पहनती हूं. ये सब उस शख्स ने मुझे सिर्फ इसलिए कहा क्योंकि मैंने उससे बिना पूरी जानकारी के मिलने से मना कर दिया था.'
साभार आज तक