बॉलीवुड एक्टर गोविंदा फिर से राजनीति का हिस्सा बन गए हैं. एक्टर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को जॉइन किया है. हालांकि गोविंदा पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने उस अनुभव को खास नहीं बताया था. गोविंदा 43 साल के थे जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. एक्टर ने बताया था कि वो इसे अपनी बेहतरीन पारी नहीं मानते और उसे भूल जाने में यकीन रखते हैं. सालों बाद गोविंदा की राजनीति में वापसी हो गई है. वो लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. एक्टर ने शिवसेना पार्टी को जॉइन किया है. गुरुवार को महाराष्ट्र सीएम शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई.
हालांकि 2016 में गोविंदा ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि उनका पॉलिटिक्स में वापसी करने का कोई मन नहीं है. बल्कि उनका अनुभव इतना खराब रहा था कि इसे भूलने में भी उन्हें कई साल लग गए थे. उनके मन पर इस राजनीतिक पारी ने गहरा असर छोड़ा था. गोविंदा ने कहा था कि मुझे 9 से 10 साल लगे थे इससे बाहर निकलने में और पॉलिटिक्स के दिनों को भूल जाने में. उन्होंने पत्रकारों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा था कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस बारे में मुझसे कुछ भी ना पूछें.
वहीं TOI को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने एक्टर्स के पॉलिटिक्स जॉइन करने पर सवाल उठाए थे. गोविंदा ने कहा था कि हम एक्टर्स राजनीति में नहीं रह सकते हैं. अगर आप पॉलिटिक्स पर फोकस करते हैं तो आपका करियर खत्म हो जाएगा. मैं शायद 43 की उम्र का रहा होऊंगा जब मैंने चुनाव लड़ा था. ये मेरे बस की बात नहीं है. लेकिन इससे काफी कुछ सीखा जरूर है. राजनीति आपको गंभीर होना सिखाती है. पॉलिटिक्स से मैंने सीखा कि आपको कैसे हर चीज पर रिएक्ट नहीं करना है.
साभार आज तक
मनोरंजन
उस समय राजनीति में आने का अनुभव कुछ खास नहीं था - गोविंदा
- 29 Mar 2024