Highlights

इंदौर

ऊंचाई से गिरने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत

  • 15 Sep 2021

 निजी कंपनी और विभाग के अधिकारियों ने परिवार के फोन उठाना किये बन्द
इंदौर। बिजली विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है,जिसमे एक बिजली कर्मचारी की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई । मामला गीता भवन क्षेत्र की दिलपसंद बिल्डिंग का है,जहाँ बिजली बन्द होने के कारण बिजली विभाग के  कर्मचारी करने गए थे ।और उनके पास कोई सुरक्षा  व्यवस्था नही थी,पलसिया थाना पुलिस के अनुसार,घटना रुक्मणी मोटर्स  सर्विस सेंटर के पास की है।यहाँ  प्रेम पिता रमेश देवगुराडिया अपने दुसरे साथियों राकेश,अरुण और रमेश मास्टर के साथ पोल पर उपकरण बदलने का काम करने गया था।बिल्डिंग में काम करने के लिए बिजली विभाग द्वारा।लाईट बंद कर दी गयी थी।परन्तु अचानक बिजली चालू होने से प्रेम को करंट लग गया,जिससे नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई।तब उसके साथी उसे बेहोश समझकर एम वाय अस्पताल ले गये,जहाँ डाक्टरॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रेम जिस बिजली विभाग कंपनी में काम करता था,उस कंपनी को छ महिने पहले ही ठेका मिला था।जिसमे कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण उप्लब्ध नही कराये गये थे।फिलहाल निजी कंपनी और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिवार के फोन उठाना बंद कर साबित कर दिया की ये कितने गैरजिम्मेदार है।