Highlights

ग्वालियर

ऊर्जामंत्री के जिले में बिजली गुल

  • 11 Sep 2021

ग्वालियर। प्रदेश में बिजली व्यवस्था बदहाल है। ग्रामीण इलाकों में इसे लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मुख्यमंत्री भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैँ। फिर भी ऊर्जा मंत्री लगातार बेहतर बिजली व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं।
मंत्री के दावे की पोल उन्हीं के जिले ग्वालियर में शुक्रवार को उस समय खुल गई, जब बालभवन में आयोजित सरकार कार्यक्रम में अचानक लाइट चली गई। आखिरकार सरकार के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह को भी स्वीकार करना पड़ा कि इलाके में बिजली व्यवस्था बदहाल है। यहां सिटी सेंटर रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित बाल भवन सभागार में दोपहर में स्वसहायता समूह राशि वितरण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। उसी दौरान अचानक बत्ती चली गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान ऐसा दो बार हुआ। कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा मंच पर बतौर अतिथि मौजूद थे। मंत्री भारत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कमी है। यह सच्चाई स्वीकारने में हिचकिचाहट नहीं होना चाहिए। इस बार कम बारिश से डैम खाली हैं। इससे बिजली की कमी है। सरकार जल्द ही इसकी पूर्ति करेगी।