Highlights

भिण्ड

ऊर्जा मंत्री ने चलाई कुल्हाड़ी, खुद झाडिय़ां काटकर हटाईं

  • 06 Sep 2021

भिंड। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अचानक अपनी गाड़ी रोक दी। सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के आसपास बारिश के कारण उगने वाली झाडिय़ों को देखकर खीझ गए और बिजली अफसरों को बुलाया। झाडिय़ां उगने का कारण पूछा। अफसर बारिश में उगने की बात कहने लगे। इस बात पर ऊर्जा मंत्री ने छ्वश्व (जूनियर इंजीनियर) को माला पहना कर कहा कि क्यों न आपका इंक्रीमेंट रोक दिया जाए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने कुल्हाड़ी मंगवाई और खुद ट्रांसफार्मर के आस-पास की झाडिय़ों को साफ करने लगे।
यह पूरा मामला रविवार शाम भिंड का है। ऊर्जा मंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, एंडोरी में गोशाला का शुभारंभ करने आए थे। मंत्री खनेता गांव जा रहे थे, उन्होंने ट्रांसफार्मर के आसपास झाडिय़ां दिखीं तो नाराज हो गए। मंत्री तोमर ने संबंधित ्रश्व एवं छ्वश्व के 1-1 इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति आगे से कहीं देखने को ना मिले अन्यथा संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले ऊर्जा मंत्री खंबे पर चढ़कर जाले साफ कर चुके हैं। ग्वालियर में शौचालय की सफाई भी की थी। इसके पहले ऊर्जा मंत्री ने राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के साथ बिजली अधिकारियों की बैठक ली थी। जिले में सप्लाई व्यवस्था सुधारने और मेंटेनेंस का कार्य ठीक से करने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली बिल वसूली पर भी ध्यान दिया जाए।