Highlights

मनोरंजन

ऋतिक रोशन ने 8 पैक एब्स दिखाए, बोले- 4 साल का सपना पूरा

  • 05 Jan 2023

48 साल की उम्र में ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस कर डाला है. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में उनकी टोन्ड बॉडी और 8 पैक एब्स नजर आए. ऋतिक रोशन का ट्रांसफॉर्मेशन देख कर फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान था. ऋतिक रोशन ने 8 पैक एब्स दिखा कर सबको सरप्राइज कर दिया. वहीं अब उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं. 
ऋतिक रोशन के एब्स देखने के बाद लोगों के मन में उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. शायद आपके सवाल ऋतिक रोशन तक पहुंच चुके हैं. इसलिए उन्होंने सेलिब्रिटी ट्रेनर क्रिस गेथिन संग अपनी फिटनेस से जुड़ी कई अहम बातें शेयर की. क्रिस गेथिन, ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर हैं. उन्हीं की गाइडेंस में ऋतिक मैजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करने में कामयाब रहे. 
क्रिस गेथिन से बातचीत करते हुए ऋतिक ने कहा, 'कहीं से भी नहीं लगता कि ये 12 हफ्तों का कमाल है. ऐसा लगता है कि हमने अभी इसकी शुरूआत की. ऐसा लगता है कि बस अभी 4 हफ्ते हुए हैं. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों महसूस हो रहा है. ये इतना ज्यादा आकर्षक और एंटरटेनिंग है. मैंने इस प्रक्रिया को बहुत एंजॉय किया. जब आप किसी चीज का आनंद लेते हैं, तो आपको समय का एहसास नहीं होता है.' 
साभार आज तक