अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी 68-वर्षीय मां के वर्कआउट का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, "68 साल की उम्र में इन्हें फिटनेस के लिए अपना सब कुछ देते देखकर मुझे उम्मीद होती है कि...हम सभी को बेहतर के लिए काम करना चाहिए।" बकौल ऋतिक, "मां ने 58 साल की उम्र में वर्कआउट करना शुरू किया था।"
मनोरंजन
ऋतिक रोशन ने शेयर किया अपनी 68-वर्षीय मां के वर्कआउट का वीडियो
- 21 Jan 2022