जबलपुर। दुश्मनों के होश उड़ाने के लिए आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में तैयारियां तेजी से चल रही है। जबलपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में निर्मित एमएम 40एमएमएल 70 बम, 30 से 40 किलोमीटर दूर दुश्मनों के परखच्चे उड़ा देगा। नमो नाम के एंटी एयरक्राफ्ट इन बमों को पहली बार भारत यूरोपियन देश स्वीडन को एक्सपोर्ट करने जा रहा है।
जिसको लेकर देर रात 40 एमएम/ ए 70 एंटी बम की 11,000 कार्टेज केस फैक्ट्री से स्वीडन के लिए रवाना किए गए। करीब 40000 कार्टेज केस में से 11000 कार्टेज केस फैक्ट्री में स्वीडन के लिए रवाना किए हैं। यह पहली खेप है, जिसे स्वीडन के लिए भेजा जा रहा है। खमरिया फैक्ट्री में तैयार हो रहे इस बम की खासियत यह है कि यह तमाम देशों की बजाय फैक्ट्री ने इसे स्वदेशी तकनीक से विकसित कर रही है।
सफलतापूर्वक बम का किया गया था परीक्षण
आयुध निर्माणी खमरिया न्यू नेशन इंडिया लिमिटेड को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त उत्पादन लक्ष्य में सर्च नमो स्वीडन के द्वारा 40एमएम/ एल 70 के 44,000 कॉटेज केस का आर्डर प्राप्त हुआ था। जिसमें से खमरिया फैक्ट्री के द्वारा 200 सैंपल स्वीडन भेजे गए थे। जिसका प्रथम पायलट लॉट प्रोसेस ऑडिट व फायरिंग के सारे पैरामीटर सफलता पूर्वक परीक्षण के बाद पास हुए थे। जिसके बाद खमरिया में उत्पादन की प्रक्रिया तेजी से चल रही थी। जिसकी 11,000 कार्टेज केस की पहली खेप महाप्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।
जबलपुर
एंटी बम की पहली खेप स्वीडन के लिए रवाना
- 30 Aug 2022